Basic Components of Computer in Hindi

Basic components of computer in Hindi

कंप्यूटर के बुनियादी घटक हिंदी में  ( Basic Components of Computer in Hindi )। इसकी पूरी जानकारी मैं इस आर्टिकल में देने वाला हूं। मैंने जो भी इस आर्टिकल में Topic समझाए है उन का शार्ट विवरण निम्न है ।

Table Of Contact

  • कंप्यूटर के तत्व
  • इनपुट डिवाइस ( Input Devices )
  • प्रोसेसिंग यूनिट .( Processing Unity )
  • आउटपुट डिवाइस ( Output Devices )
  • निष्कर्ष ( Conclusion )

कंप्यूटर के तत्व 

एक कंप्यूटर प्रक्रिया हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर से बनती है । हार्डवेयर भौतिक माध्यम है जबकि सॉफ्टवेयर कंप्यूटर प्रोग्रामो को सम्मिलित करती है जबकि सॉफ्टवेयर कंप्यूटर प्रोग्रामो को शामिल करता है । कंप्यूटर के भौतिक तत्व जो कैबिनेट के अंतर्गत स्थापित किये जाते हैं उन्हें हार्डवेयर कहा जाता है 

कंप्यूटर हार्डवेयर के प्रमुख घटक हैं ।
  
Input Devices इनपुट डिवाइस
Processing Unity प्रोसेसिंग यूनिट .
Output Devices आउटपुट डिवाइस


इनपुट डिवाइस ( Input Devices )

इनपुट डिवाइस वे डिवाइस होते है जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशों को कंप्यूटर में डाल सकते हैं । इनपुट डिवाइस कंप्यूटर इनपुट तथा मानव के मध्य संपर्क की सुविधा प्रदान करते हैं। कंप्यूटर में कई इनपुट डिवाइस होते है । ये डिवाइस कंप्यूटर के मस्तिष्क को निर्देशित करती है की वह क्या करे ? इनपुट डिवाइस कई रूप में उपलब्ध है जैसे कीबोर्ड , माउस , स्कैनर इत्यादि । इनपुट डिवाइस बहुत से प्रकार हैं तथा उनमे से कुछ ये हैं ।

कीबोर्ड ( Keyboard ) 

keyboard


कीबोर्ड एक Input Device है कीबोर्ड की सहायता से कंप्यूटर उपयोगकर्ता कप्यूटर को निर्देश दे सकता है कीबोर्ड में अनेक keys होती है । जो अलग अलग कार्य के लिए होती है इन key की सहायता से कंप्यूटर यूजर डाटा को कप्यूटर में भेजता है कीबोर्ड में आमतौर पर 108 key होती है। कीबोर्ड का उपयोग टेक्स्ट को कंप्यूटर में इनपुट करने की लिए किया जाता है साथ ही अनेक कार्यों के लिए भी कीबोर्ड का उपयोग किया जाता है 

माउस ( Mouse )

Mouse


माउस एक इनपुट डिवाइस है .माउस का उपयोग कम्प्यूटर की स्क्रीन पर मौजूद Items को चुनने, तथा उन्हें Open एवं Close करने के लिए किया जाता है. माउस की सहायता से यूजर कंप्यूटर को निर्देश देता है तथा mouse की सहायता से कंप्यूटर स्क्रीन पर कहीं भी पहुंच सकता है. सामान्यतः माउस के चार कार्य हैं : क्लिक , डबल क्लिक , राइट किक तथा ड्रगिंग । माउस को Pointing Device भी कहा जाता है ।

स्कैनर ( Scanner )

Scanner

इस इनपुट युक्ति का प्रयोग पेपर में लिखे विषय की प्रतिलिपि निकालने के लिए प्रयोग में लिया जाता है तथा फिर उस कंप्यूटर में भंडारित किया जाता है ।

प्रसंस्करण इकाई  ( Processing Unit )

CPU ( Central Processing Unit ) 

CPU कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है CPU के बगैर कंप्यूटर सिस्टम पूर्ण नहीं हो सकता है क्योंकि इससे सभी Device जैसे- Keyboard, Mouse, Monitor आदि जुड़े हुए रहते है CPU का Full  Form ( Central Processing Unit ) होता है CPU का हिंदी फुल फॉर्म ( केन्द्रीय संसाधन इकाई ) है CPU का मुख्य कार्य प्रोग्राम (Programs) को क्रियान्वित (Execute) करना होता है इसके आलावा C.P.U Computer के सभी भागो, जैसे- Processing Unit , Input Devices , Output Devices के कार्यों को भी नियंत्रित करता हैं| CPU को कंप्यूटर का मस्तिष्क ( Mind ) भी कहते है

Memory

मेमोरी C.P.U का अभिन्न अंग है क्योकि CPU को किसी भी प्रोग्राम को क्रियान्वित (Execute) करने के लिए मेमोरी की आवश्कता होती है cpu यूजर द्वारा दिए गए input डाटा का output तभी दे सकता है जब यूजर द्वारा दिया गया इनपुट डाटा मेमोरी में स्टोर हो मेमोरी Input Device के द्वारा प्राप्त निर्देशों को Computer में संग्रहण (Store) करके रखता है मेमोरी को Computer की याददाश भी कहाँ जाता है| मेमोरी एक संग्राहक उपकरण (Storage Device) हैं| अतः मेमोरी को Computer की मुख्य मेमोरी (Main memory), आंतरिक मेमोरी (Internal Memory), या प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) भी कहते हैं|

CU ( Control Unit )

यह एक क्षेत्र से दूसरे में डेटा के प्रवाह पर नजर रखता है । यह कंप्यूटर के अन्य उपकरणों के लिए केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के रूप में काम करता है इसके अतिरिक्त विभिन्न युक्तियों में डाटा के संपूर्ण स्थानांतरण पर पूरा ध्यान रखता है नियंत्रण इकाई व्यवस्था बनाए रखने और पूरे सिस्टम के संचालन के लिए सक्षम है 

 A.L.U (Arithmetic Logic Unit)


एरिथ्मेटिक एवं लॉजिक यूनिट को संक्षेप में A.L.U कहते हैं| यह यूनिट डाटा पर अंकगणितीय क्रियाएँ (जोड़, घटाना, गुणा, भाग) और तार्किक क्रियायें (Logical operation) करती हैं| A.L.U Control Unit से निर्देश लेता हैं| यह मेमोरी (memory) से डाटा को प्राप्त करता है तथा Processing के पश्चात सूचना को मेमोरी में लौटा देता हैं| A.L.U के कार्य करने की गति (Speed) अति तीव्र होती हैं ।

आउटपुट डिवाइस  ( Output Devices )


आउटपुट डिवाइस ( Output Device ) हार्डवेयर ( Hardware ) का एक अवयव अथवा कम्प्यूटर का मुख्य भौतिक भाग है जिसे छुआ जा सकता है , यह सूचना के किसी भी भाग तथा सूचना के किसी भी प्रकार जैसे ध्वनि ( Sound ) , डाटा ( Data ) , मेमोरी ( Memory ) , आकृतियाँ ( Layout इत्यादि को प्रदर्शित कर सकता हैं आउटपुट डिवाइसों ( डिवाइस ) में सामान्यतः मोनिटर ( Monitor ) प्रिंटर ( Printer ) इयरफोन ( Earphone ) तथा ANY आउटपुट डिवाइस सम्मिलित है , वे उपकरण जिनके द्वारा कम्प्यूटर प्राप्त परिणामों को प्राप्त किया जाता है आउटपुट डिवाईस कहलाते हैं

आउटपुट डिवाइस का उदाहरण दृश्य प्रदर्शन इकाई या मॉनिटर , प्रिंटर  आदि हैं ।

Monitor

Monitor


मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है इसको विजुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहा जाता है टीवी की तरह होता है एवं मॉनिटर एक सबसे महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइस है क्योंकि इसके बिना कंप्यूटर अधूरा होता है यह आउटपुट को अपने स्क्रीन पर सॉफ्ट कॉपी के रूप में प्रदर्शित करता है

Printer

Printer

 
प्रिंटर :प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस जो कंप्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छपता है कागज पर आउटपुट कि यह प्रतिलिपि हार्ड कॉपी कहलाती है प्रिंटर का प्रयोग हार्ड कॉपी के लिए किया जाता है । गुणवत्ता के अनुसार प्रिंटर के बहुत से प्रकार है । उदाहरण के लिए डॉट - मैट्रिक्स , इंकजेट , डेस्कजेट , लेज़र प्रिंटर आदि।आजकल , प्रिंटर स्कैन , फैक्स के साथ जुड़ा होता है

निष्कर्ष ( Conclusion )

मैं उम्मीद करता हूं कि आप जान गए होंगे कि कंप्यूटर के बुनियादी घटक हिंदी में ( Basic Components of Computer in Hindi )। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं । यदि आप के मन में  कंप्यूटर के बुनियादी घटको  से सम्बन्दित कोई सवाल है तो आप मुझ से कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है मै उनका जवाब देने की कोशिश करुगा ।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close