Godaddy kya hai in hindi
Godaddy एक अमेरिकन कंपनी है जो Internet Domain Registrar तथा Web Hosting provider का काम करती है Godaddy कम्पनी दुनिया की सबसे best कंपनी है जो अपने customer को उनकी website के लिए Domain Name तथा Web Hosting प्रोवाइड करती है ।
Godaddy Company के अभी तक पूरी दुनिया में 9000 कर्मचारी है तथा Godaddy Company के 20 million कुशल Customer है तथा Godaddy Company पर उनके customer के द्वारा 86 million Domain Name रजिस्टर करे जा चुके है ।
Godaddy की हिस्ट्री
Godaddy Company को सन 1997 में USA Country के State Arizona के Phoenix City में entrepreneur Bob Parsons के द्वारा स्थापना की गई थी । Godaddy की स्थापना करने से पहले Bob Parsons ने 1994 में अपनी financial software services company ‘’ Parsons Technology ’’ को $65 मिलियन में Intuit को बेच दिया था ।
Godaddy का नाम Godaddy कैसे पड़ा
Godaddy की स्थापना करने के बाद में 1999 में, Jomax Technologies कंपनी के employees के एक Group ने Company का नाम बदलने का फैसला लिया । Jomax Technologies कंपनी के एक employee ने कंपनी का "Big daddy " नाम सुझाया, लेकिन यह Domain Name उपलब्ध नहीं था।
इस के बाद Bob Parsons ने कंपनी का नाम "Godaddy" रखने का निश्चय किया । क्योंकि यह Domain Name उपलब्ध था, और इसलिए इस Domain Name को खरीद भी लिया गया।
Bob Parsons ने बाद में कहा कि कंपनी ने Godaddy इसलिए चुना ताकि यह नाम लोगों के चेहरों पर Smile और यह नई यादें याद ले आता है ।
Company ने बाद में फरवरी 2006 में अपना ब्रांड का नाम बदलकर "Jomax Technologies" से "Godaddy" कर दिया।
Godaddy का मुख्यालय कहाँ है
Godaddy कंपनी के मुख्यालय के बारे में बात करूं तो Godaddy का headquarter Tempe, Arizona, United States में स्थित है ।
Godaddy का CEO कौन है ?
Godaddy कंपनी के CEO ( Chief Executive Officer ) के बारे में बात करूं तो Godaddy Company के CEO Aman Bhutani है ।
जो सन् २०१९ में Godaddy Company के CEO बने और वर्तमान तक Godaddy Company के CEO है ।
Godaddy Company के CEO Aman Bhutani के Education field के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी Economics में Bachelor of Arts की Degree Delhi University से प्राप्त की तथा उन्होंने England के Lancashire में Lancaster University से MBA किया ।
Godaddy Company के CEO Aman Bhutani Bellevue, Washington, United States में रहते है ।
Godaddy से क्या डोमेन खरीदना safe है
क्योंकि किसी भी वेबसाइट के ओनर ‘’ मालिक ’’ के लिए अपनी Website को secure रखना पहली priority होती है ।
क्योकि उनकी वेबसाइट यदि hack हो जाये या वेबसाइट में वायरस आ जाये तो वेबसाइट के owner की सालों की मेहनत जो उन्होंने अपनी Website को Grow करने के लिए लगाई है बर्बाद हो जायेगी ।
अब हम बात करते है कि Godaddy से Domain Name तथा Web Hosting खरीदना Secure अर्थात सुरक्षित है या नहीं ।
Godaddy से Domain Name तथा Web Hosting ख़रीदना पुरीतरहृ Secure अर्थात सुरक्षित है क्योकि Godaddy में Technical Staff की कोई कमी नहीं है ।
Godaddy पर अच्छा डोमेन सर्च कैसे करे
- आप को Domain Name अपनी Website के अनुसार ही लेना चाहिए जैसे - यदि आप blogging से related आर्टिकल लिखना चाहते है तो आप को blogging से related Domain Name ही लेना चाहिए जैसे आप अपनी वेबसाइट का नाम blogginginfo.com ले सकते है ।
- आप को हमेशा डोमेन नाम के लिए .com extension का उपयोग करना चाहिए ।
- आप को किसी भी पहले से मोजूद brand से मिलता जुलता Domain Name नहीं ख़रीदना चाहिए ।
- आप को Domain Nameकम character वाला ही purchase करना चाहिए क्योंकि Domain Name छोटा होगा तो याद रखना आसान होगा ।
- यदि आपने जो डोमेन नाम .com extension के साथ सर्च किया है वह डोमेन नाम .com extension के साथ पहले ही ले लिया गया है तो आप कोई और Domain Name ले सकते है लेकिन यदि आपको वही Domain Name चाहिए तो आप किसी और Domain extension उपयोग कर डोमेन नाम ले सकते है जैसे आप blogging.com की जगह blogging.in ले सकते है ।
- आप को हमेशा टॉप लेवल डोमेन नाम का ही लेना चाहिए जैसे .com , .net , org , edu , .co आदि और टॉप लेवल Domain Name है ।
- आप country लेवल डोमेन नाम भी चुन सकते है लेकिन जब आप अपनी वेबसाइट केवल एक ही Country में रैंक करना चाहते है जैसे India के लिए .in ले सकते हैं America के लिए .us ले सकते हैं ।
Godaddy से Domain Name कैसे ख़रीदे
- Godaddy की वेबसाइट पर जाये ।
- Godaddy की वेबसाइट पर Domain Name Search करे ।
- Godaddy की वेबसाइट के डोमेन नाम के ऑप्शन ऐड तो कार्ट click करे ।
- Look Goods Keep Going वाले ऑप्शन पर click करे ।
- अब आप अपनी आवश्यकता अनुसार Privacy वाले options को तथा Professional email id की service को चुन सकते है ।
- अब आप Continue Cart वाले option पर Click करे ।
- अब आप चुने की आप को डोमेन नाम कितने साल के लिए लेना चाहते है ।
- अब आप Ready to Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- अब आप SIgn in करे आप SIng in Email ID ,Google Account या Facebook Account के माध्यम से SIng in कर सकते है ।
- अब आप अपनी personal Information Fill करे ।
- अब आप payment करे आप पेमेंट Net Banking, Debit Card ,Credit Card , phonepe , upi id से कर सकते है ।
- Payment करने के बाद आप का आर्डर कंप्लीट हो जायेगा अर्थात डोमेन नाम purchase हो गया है ।
Godaddy से डोमेन ख़रीदना क्यों आसान है
Godaddy से डोमेन नाम खरीदना बहुत आसान है क्योंकि आप Godaddy पर एक अच्छा डोमेन नाम सर्च कर सकते है और खरीद सकते है । Godaddy की खास बात यह है कि आप Domain Name या Web Hosting को किसी भी payment method का उपयोग कर ( जैसे Net Banking, Debit Card ,Credit Card , phonepe , upi id ) खरीद सकते है ।