इस आर्टिकल मैंने बताया है कि आप Mobile से कैसे किसी भी document या photo का Print निकाल सकते है ।
आज के इस आधुनिक युग में हमें कभीना कभी किसीना किसी Document की हार्ड कॉपी की आवश्यकता होती है
यदि हमारे आस पास कोई cybercafe है तो हम अपने Document की Hard Copy पैसे देकर आसानी से मिल जाती है
लेकिन यदि आपके आस पास कोई cyber cafe या किओ computer की दुकान नही है तो आप को document का print निकलने के लिए बहुत तकलीफ का सामना करते है ऐसे में आप अपने mobile phone से भी अपने किसी भी document , photo का print निकाल सकते है
{tocify} $title={Table of Contents}
Mobile से print निकालने के बारे में बताने से पहले आपके आप कुछ चीजों का होना आवश्यक है तो पहले हम इन चीजों के बारे में जान लेते है
Mobile से print निकालने के लिए आवश्यक चीजें
mobile phone से print निकालने के लिए आपके पास एक स्मार्ट phone तथा एक printer तथा एक otg cable या usb cable का होना बहुत जरूरी है
Mobile se print kaise nikale
# Step .1 App को Install करना |
# Step .2 Aap को open करना |
# Step .3 Continue पर Click करना |
# Step .4 Select वाले option पर Click करना |
#Step .5 Direct USB Connected वाले option पर Click करना |
#Step .6 Ok वाले option पर Click करना |
USB वाले option पर click करने के बाद App usb के लिए permission मागेगा आपको ok पर click करना है
#Step .7 printer को Connect करना |
usb वाले option की permission देने के बाद आपके printer का नाम या ip address आ जायेगा बस आपको उस click करना है और अब आपका printer mobile से कनेक्ट हो जाएगा |
#Step .8 Photo या Document को Select करना |
printer mobile से connect हो जाने के बाद आप किसी भी Document ,Photo का print निकालने के लिए उस Document ,Photo को select करना है |
# Step .9 Document , Photo की Size , Color , की setting को set करना |
photo, document select करने के बाद आप के सामने उस Document या Photo का print निकालने से संबंधित कुछ setting दिखाई देगी जैसे पेज की size, पेज का type , page का color आदि |
# Step .10 Print पर click करना |
जब आप print पर click कर देते है तो आपका photo , document print होने लग जाता है कुछ ही समय मे आपका photo , document print हो जाता है
यदि आपके पास printer नही है तो आप सबसे अच्छा canon का printer ले सकते है आप इस link के माध्यम से canon का printer amazon से खरीद सकते है
यदि आप Canon का printer खरीद लेते है तो आप को बहुत से features प्रदान करता है जैसे आप इस printer की सहायता से किसी भी Document को scan कर तथा Document का color print तथा black white print निकाल सकते है
जब आपको एक smartphone तथा printer,otg,usb cable मिल जाता है तब आप mobile से print निकाल सकते है
mobile se print kaise nikale without cable
अब मेँ आपको बताने वाला की आप mobile phone से बगैर केबल के print कैसे निकाल सकते हैCanon printer ko Mobile se kaise connect kare or print kaise nikale
Mobile phone से बगैर केबल के print निकालने के लिए आप इन steps को follow कर कर सकते है
# Step .1 App को Install करना |
सबसे पहले आपको canon printer का app google के Play store से डाऊनलोड करना पड़ेगा |
# Step .2 Aap को Open करना |
इसके बाद आपको Aap की terms and condition को allow करना है |
# Step .4 Printer search करना |
Aap की terms and condition को allow पर click करने के बाद App open हो जाएगा अब आपको App पर अपने printer का name Search करना है ऐसे तो app automatically printer को Fetech कर लेता है तथा इस के बाद आपके सामने प्रिंटर का modal name आ जाएगा और आपको उस पर क्लिक करना है |
# Step .5 Printer को Connect करना |
# Step .7 Document , Photo की Size , Color , की setting को set करना |
# Step .8 Print पर Click करना |
आप इन sitting का उपयोग अपनी आवश्यकता अनुसार select कर last में print पर click करना
Mobile से Print निकालने के फायदे
1.मोबाइल से आप print घर से निकलते है तो आपको किसी cyber cafe की शॉप में जाने की जरूत नही होती है
2. घर से मोबाइल से प्रिंट निकालने के कारण आप के time की बचत होती है
3. यदि आप मोबाइल से printer की सहायता से print print निकलते है तो आप के पैसे की बचत होती है
4.यदि आप घर से मोबाइल से printer की सहायता से print print निकलते है तो पैसे भी कमा सकते है जब आपके किसी पड़ोसी या आस पास रहने वालों को print की जरूरत हो तो आप उनसे paise लेकर उनका print निकाल सकते है
5,जब आप printer घर ले आते है तो आप तो आप अपने किसी भी कार्य के लिए print आसानी से निकल सकते है
यह भी पढ़े -
Mobile से print निकालने से सम्बन्धित कुछ सवाल
१. whatsapp के document , photo या file को प्रिंट कर सकते है
Ans : Yes आप whatsapp के document ,photo या file को मोबाइल से printer की सहायता से प्रिंट कर सकते है मैंने जो भी Mobile se print nikalne se सम्बन्धित step बताई है आप उन स्टेप को फॉलो कर whatsapp के भी document ,photo या file को मोबाइल से printer की सहायता से प्रिंट कर सकते है
२. Mobile se print kaise nikale without cableAns : Yes आप बगैर cable के भी document ,photo या file को मोबाइल से wireless printer की सहायता से प्रिंट निकाल सकते है बस इसके लिए आपको wireless printer की जरूरत होती है मैंने जो आप को canon का printer बताया है वह सबसे बेस्ट प्रिंटर है जिसमे आपको दोनों ही feature मिल जाते है जैसे - आप बगैर cable के या फिर cable के माध्यम से मोबाइल से print निकाल सकते है
ऐसे तो आप किसी भी brand का printer खरीद सकते है जिसमे आप को दोनों ही feature मिल जाते है जैसे cable या बगैर cable के माध्यम से mobile से प्रिंट निकालना
nice article thanks for this helpful information Click Here
जवाब देंहटाएं