इस आर्टिकल में मैंने बताया है कि Amazon क्या है Amazon prime kya hai । what is Amazon prime in Hindi। Amazon prime membership kya hai । Amazon prime के फ़ायदे ( benefit ) kya hai। तथा Amazon prime kaise le .
इस आर्टिकल में मैंने amazon prime के बारे में पूरा बताने की कोशिश की है जिससे कि आपको किसी ओर website पर जाने की आवश्यकता नही पड़ेंगी
{tocify} $title={Table of Contents}
Amazon kya hai
Amazon एक अमेरिका की multinational technology company है जो कि e-commerce , cloud computing, digital streaming और artificial intelligence पर Focus करती है ।
जैसा कि हम सभी जानते है कि Amazon main तरह से ecommerce कंपनी ज्यादा है जो की e commerce platform provide करवाता है जहा पर हम अपने जरूरत सबंदित चीजो को online order कर घर बैठे मंगवा सकते है
Amazon कंपनी दुनिया की सबसे valuable brands में से एक है तथा Amazon कंपनी अमेरिका की सबसे बड़ी 5 कंपनियों में से भी एक है जैसे Alphabet , Apple ,Meta. Microsoft
Amazon को Jeff Bezos दुवारा उनके garage Bellevue, Washington में दिनांक 5 जुलाई 1994 में स्थापित की गई थी
Amazon prime kya hai
what is Amazon prime in Hindi
Amezon prime amzone की premium service है Amezon prime की इस premium service को लेने के लिए user को Amezon prime की membership लेनी पड़ती है
Amazon prime की यह premium service यूजर के लिए कॉफी फायदेमंद है क्योंकि amazon प्राइम service यूजर को product की free delivery ,साथ ही साथ product की delivery 1 से 2 दिनो मे तथा amzone पर होनी वाली sales का early accese भी देती है यानी कि जिन भी products पर discount offer की sale amazone पर शुरू होने वाली है उनको आप एक दिन पहले ही exsess कर product को discount offer में खरीद कर फायदा उड़ा सकते हैं
amazon की इस premium service में user को काफ़ी ओर svervies भी free में दी जाती है जिन्हें हम आगे विस्तार से जानेंगे
Amazon prime membership kya hai
Amazon prime जो भी अपनी service user को देता है उसके बदले amazon prime user से subscription plans के माध्यम से पैसे लेता हैं इस पूरी प्रकिया को Amazon prime की membership लेना कहा जाता है
Amazon prime के benifits kya hai
Amazon prime की membership यदि कोई व्यक्ति लेता है तो amazon prime उसे बहुत से benefits provide करवाता है जैसे
- Free and Fast Delivery
Amazon prime अपने प्राइम user को products की delivery unlimited बार free ऑफ cost में करवाता है । तथा fast डिलेवरी केवल eligible products की ही( 1 से 2 दिनों में ) करवाता है जिसमे amazon prime का logo लगा हो
- Earn 5 % Rewards Point
Amazon prime अपने प्राइम user को यह लाभ देता है कि यदि कोई Amazon prime user Amazon Pay ICIC Bank Credit card से कोई products खरीदेगा तो उसे हर बार 5% Rewards Points दिए जाएंगे जिन्हें Amazon prime user अपने Amazon Pay में Transfer कर उसका अन्य उपयोग कर सकते है ।
- अनेक Exclusive Deals का Early Access
Amazon prime अपने केवल प्राइम user को ही शीर्ष Brand पर Prime Exclusive deal प्रदान करवाने के साथ ही साथ Prime Exclusive Deals का Early Access भी प्रदान करवाता है । जिससे की Amazon prime user products पर मिलने वाले offer का फायदा उड़ाकर ज्यादा पैसा बचा सकता है
- Amazon Prime Video kya hai
Amazon prime अपने प्राइम user को Amazon Prime Videos का access भी free में प्रदान करवाता है जिसका मतलब है कि Amazon prime user free में Amazon Prime Videos पर Movie's , bollywood movies , hollywood movies , Tv shows , Web Series देख सकता है
- Amazon Music
Amazon prime अपने प्राइम user को Amazon Music का free access देता है जहाँ पर Amazon prime user जाकर अपना पसंदीदा song सुन सकता है
- Prime Game's का Free Access
Amazon prime अपने प्राइम user को लोकप्रिय Mobile Game's में in Game कॉन्टेंट जैसे Power ups , exclusive collectibles, character , outfits , skins, themes , in game currency ,अक्सर रिफ्रेश किये गए कॉन्टेंट और अन्य Game's का free Access प्रदान करता है
- Prime Reading
Amazon prime अपने प्राइम user को Amazon को हजारों E Books Free में पढ़ने की सुविधा प्रदान करता है
- Diaper पर छूट और अन्य लाभ
Amazon prime अपने प्राइम सदस्यों को डायपर subscription पर 15 % की अतिरिक्त छूट प्रदान करता है साथ ही साथ एक्सक्लुसिव छूट प्रदान करता है
Amazon prime की membership लेने के लिए आवश्यक चीजें
यदि आप Amazon prime की membership लेना कहते है तो आपके पास इन चीज़ो का होना आवश्यक है जैसे
- Mobile Number या फिर Email ID
- Debit Card या फिर Credit card या फिर Net banking या फिर कोई UPI App जैसे Google Pay , Phone Pay आदि
Amazon prime membership की pricing कितनी है
Amazon prime की Pricing वर्तमान समय मे 3 भागो में विभाजित है जो कि इस प्रकार है
- 1 महीने के 179 रुपए
- 3 महीनों के लिए 459 रुपए
- 12 महीनों के लिये 1499 रुपए
Amazon prime क्या लेना सही है
Amazon prime उन लोगों के लिए बिकुल सही है जो अपना सामान online shopping कर amazon से कही बार मंगवाते है क्योंकि यदि कोई non -prime member कोई सामान amazon से मंगवाता है तो उसे हर उस सामान पर shipping charge ( Delivery Charges ) देना होता है जो उसने online order कर मंगवाए है ऐसे में non prime मेंबर का ख़र्चा बढ़ जाता है
इसी ख़र्चे को बचाने के लिए जैसे यदि आप amazon prime के सदस्य है तो आप चाहिए कितने भी product मंगवाए पर आपको shipping charge ( Delivery Charges ) नही देना पड़ेगा और amazon prime के ओर भी कही befits है जैसे amazon prime video, music ,आदि का लाभ आप amazon prime की membership ले कर उड़ा सकते है
इसलिए amazon prime की membership लेना सही है अर्थात पैसो की बचत है
Amazon prime कैसे ले
Amazon prime की membership लेने के लिए आप इन step को फॉलो कर ले सकते है
सबसे पहले आपको amazon app को Google play store से download करना है
Step - 1 Amazon app open करे
Step - 2 SingIn पर क्लिक करे या फिर ऊपर की इमेज में दिखाए गए ICON पर Click करे
Step - 3 इसके बाद Singin वाले option पर क्लिक करे
Step - 4 इसके बाद Mobile Number या Email ID के माध्यम से amazon के app पर sign in करे
Note - यदि आपका amzone पर पहले account नही है तो आप create new account पर click कर आसानी से बना सकते है {alertInfo}
Step - 5 इसके बाद ऊपर की इमेज में दिखाए गए ICON पर Click करे उसके बाद see all पर click करे
Step - 6 इसके बाद Manage Prime Membership वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
Step - 7 इसके बाद Join prime वाले option पर click करे
Step - 8 इसके बाद आप एक नई window पर होंगे जहां पर आपको free Trial option 30 दिनों के लिए दिखेगा आप चाहे तो 30 दिनों का free trial ले सकते है लेकिन इसके लिए आपको Visa debit card या फिर credit card जोड़ना पड़ेगा 30 दिनों के trial के बाद automatic रूप से आपसे 1 साल का पैसा 1499 ले लिया जाएगा
Step - 9 यदि आप free trial नही लेना चाहते तो आप अपनी choose के अनुसार 1 महीने 3 महीने का या फिर 1 साल का plan चुन सकते है मैंने यहाँ 1 साल का प्लान चुना है
Step -10 plan चुनने के बाद join prime पर click करे
Step - 11 इसके बाद आप जिस भी माध्यम से पैसों का भुगतान करना चाहते है उस माध्यम से जैसे Debit Card ,Credit card,Net banking या कोई UPI App जैसे Google Pay , Phone Pay से payment कर सकते है ।
Note - यहां मैं अपनी upi id के माध्यम payment करुगा {alertInfo}
Step - 12 upi id डाल कर verify वाले button पर click करे तथा इसके बाद Make Payment वाले option पर click करे
Step - 13 इसके बाद एक ओर नया page दिखाई देगा जिसमे आपका address को चुनने को कहा जाएगा जहाँ आप यदि कोई नया address add करना चाहते हैं तो नया या फिर Use this address पर click करना है
Step - 14 इसके बाद आपके सामने एक ओर नया पेज दिखाई देगा जिसमे लिखा होगा कि आप अपना payment complete करें
Step - 15 इसके बाद आपको यह करना है कि आप जो भी upi app का उपयोग करते हैं उसमें जाकर Pending वाले option पर जाकर amazon दुवारा आयी payment request को open कर pay पर क्लिक कर अपना upi pin डालकर pay करना है
Step - 16 इसके बाद आपको amazon के app में जाकर thanks का page दिखाई देगा जिसका मतलब है कि आप amazon prime के मेंबर बन गए हैं
अब आप Amazon Prime की सुविधाओं का लाभ उड़ा सकते हैं
Conclusion ( आपने क्या सीखा )
मैं उमीद करता हु की आप जान गए होंगे कि amazon prime kya hai ,Amazon prime membership kya hai , Amazon prime के फ़ायदे ,Amazon prime membership की pricing कितनी है तथा amazon prime कैसे ले सकते है । यदि आपके मन मे कोई और सवाल amazon prime kya hai से सबंदित है तो comment के माध्यम से पूछ सकते है