इस आर्टिकल में मैने बताया है कि hostinger kya hai, hostinger Review in hindi, hostinger se Hosting kaise kharide, kya hostinger ki hosting सस्ती hai, kya hostinger ki hosting safe hai,
इस आर्टिकल में मैंने hostinger से संबंधित पूरी जानकारी बताई है जिसके की आपको किसी ओर website पर जाने की आवश्यकता नही पढे ।
{tocify} $title={Table of Contents}
Hostinger के बारे में बताने से पहले hosting होती क्या है के बारे में जान लेते है क्योंकि तभी आप Hostinger के बारे में अच्छे से जान पाएंगे ।
Hosting kya hai
Hosting एक प्रकार की online service है जिसके माध्यम से Internet पर वेबसाइट को या फिर कोई और web application को online store कर प्रकाशित ( Publice ) कर सकते है
Simple शब्दों कह सकते है की
Hosting एक ऐसी service है जो व्यक्तियों और संगठनों के लिए अपनी वेबसाइटों को इंटरनेट पर उपलब्ध करवाना संभव बनाती है।
किसी भी वेबसाइट को या web एप्लिकेशन को online presence में लाने के लिए Hosting की जरूरत होती है
आप hosting provider से अपनी वेबसाइट के लिए या web एप्लिकेशन के लिए Hosting खरीद सकते है क्योंकि Hosting Provider के पास बड़े बड़े Data Center होते है जिनमें हजारों Server होते है तथा इन सभी Data Center को Hosting Provider ही manage करते है
जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं, तो आपका कंप्यूटर Hosting Provider के data center को एक request भेजता है, जिसके बाद Hosting Provider का सर्वर वेबसाइट की सामग्री को वापस आप तक भेजता है। इसके फलस्वरूप website का content देखने लगता है
में उमीद करता हु की आप समझ गए होंगे कि hosting क्या है अब में आपको Hostinger क्या है के बारे में Hindi में बताहूगा
Hostinger kya hai
Hostinger एक Hosting provider तथा internet Domain register कंपनी है जो अपने ग्राहकों को paid subscription model के माध्यम से website के लिए domains तथा अलग अलग प्रकार की Hosting ( जैसे shared Hosting, WordPress Hosting , VPS Hosting , Cloud Hosting , Dedicated Hosting ) provide करती है
अब में आपको बताने हु कि Hostinger कंपनी की शुरुआत कब हुई
Hostinger ki History
Hostinger company की शुरुआत सन 2004 में Kaunas, Lithuania में हुई । जब company की शुरुआत सन 2004 में हुई तब company का name Hosting Media था इसके बाद सन 2007 में, इसकी सहायक कंपनी 000Webhost की स्थापना हुई, जो दुनिया भर में मुफ्त होस्टिंग प्रदान करती है इसके बाद कई और सहायक कंपनियों की स्थापना की गई ।
इसके बाद सन 2011 में Hosting Media कंपनी का नाम बदलकर Hostinger रख दिया गया जिसे हम आज hostinger Company के नाम से जानते है
जैसा कि हम Hostinger company की history के बारे में जान गए है अब हम जान लेते है कि Hostinger company वेबसाइट के लिए किस किस प्रकार की hosting provide करती है
Hostinger Hosting ke Types
Hostinger अपने ग्राहकों को अलग अलग प्रकार की Hosting प्रदान करता है जो इस प्रकार है
Shared Hosting - Hostinger अपने ग्राहकों को उनकी जरूरत के आनुसार Shared Hosting प्रदान करता है Shared Hosting उसे कहते है जिसमें एक ही भौतिक server पर कई साइटें Host होती है। इसी कारण से Shared Hosting की cost कम रहती है।
Shared Hosting कम ट्रॉफिक को ही manage कर पाती है जैसे लगभग 10000 ट्रॉफिक monthly
Vps Hosting - Hostinger अपने ग्राहकों को उनकी जरूरत के आनुसार Vps Hosting भी प्रदान करता है
Vps hosting उसे कहते है जिसमे 1 ही physical server पर Virtual private Server बना कर उसके resources को साझा किया जाता है जैसे storage , Ram , Processing Power .
Vps server high website traffic को आसानी से समाल सकते है तथा Vps server dynamic website ( जैसे tool website ) के लिए काफी अच्छा है ।
Vps Server लगभग 5 लाख तक महीने का traffic समाल सकता हैं Vps server का cost shared होस्टिंग से ज्यादा होता है
Wordpress Hosting - Hostinger अपने ग्राहकों को उनकी जरूरत के आनुसार Wordpress Hosting भी प्रदान करता है Wordpress Hosting सिर्फ wordpress website के लिए है जो कि Wordpress website को तेजी से लोड करने तथा अच्छी तरह से मैनेज करने में मदद करती है Wordpress Hosting में पहले से ही Wordpress website के लिए theme तथा plugins install करके प्रदान किये जाते है
Wordpress Hosting wordpress वेबसाइट के लिए काफी हद तक अच्छी होती है क्योंकि यह hosting wordpress वेबसाइट को ध्यान में रखकर ही प्रोवाइड की जाती है Wordpress Hosting की costing minium रहती है
Cloud Hosting - Hostinger अपने ग्राहकों को उनकी जरूरत के आनुसार Cloud Hosting भी प्रदान करता है Cloud Hosting सबसे अच्छी hosting मानी जाती है क्योंकि Cloud Hosting में एक website कई server पर store रहती है जिससे यदि कोई server में problem भी आजाए तो भी वेबसाइट के performance में कोई भी फर्क नही पड़ता है Cloud Hosting website के high traffic को आसानी से समाल लेती है
Cloud Hosting बाकी सभी hosting से खाफी महंगी होती है ।
C penal hosting - Hostinger अपने ग्राहकों को उनकी जरूरत के आनुसार Cloud Hosting भी प्रदान करता है Cpanel hosting में Cpanel दिया जाता है जहाँ पर आप अपनी पहले से बनाई गई वेबसाइट को upload कर internet पर live ला सकते है या फिर अपनी वेबसाइटों के लिए कोई cms platform (जैसे wordpress , joomla आदि ) install कर अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर live ला सकते हैं
C penal hosting की cost minimum होती है
यदि आप अपनी पहले से बनाई गई वेबसाइट को इंटरनेट पर live लाना चाहते हैं तो आप इस hosting का उपयोग कर सकते हैं
Hostinger इन सब hosting के अलावा भी दो प्रकार की ओर hosting प्रदान करता है जैसे Minecraft server Hosting , Cyber panel Hosting
मैं उमीद करता हु कि आप समझ गए होंगे कि Hostinger कितने प्रकार की hosting प्रदान करता है है अब मैं आपको Hostinger hosting के फायदे Hindi में बताहूगा
Hostinger Hosting ki pricing
अब मैं आपको बताने वाला हु की hostinger की hosting की pricing कितनी है मैंने यह मुख्य hosting के plan के बारे में बताया है जो कि website के लिए उपयोग की जाती हैं
Single Web Hosting | Premium Web Hosting | Business Web Hosting |
---|---|---|
1 Website | 100 Websites | 100 Websites |
30 GB SSD Storage | 100 GB SSD Storage | 200 GB SSD Storage |
10000 Visits Monthly | ~25000 Visits Monthly | ~100000 Visits Monthly |
1 Email Account | Free Email | Free Emai |
Free SSL | Free SSL | Free SSL |
NO Free Domain | Free Domain | Free Domain |
Managed WordPress | Managed WordPress | Managed WordPress |
30 Days Money Back Guarantee | 30 Days Money Back Guarantee | 30 Days Money Back Guarantee |
PRICING For 1 Month Pricing INR. 349 For 1 Year Pricing INR 1968 |
PRICING For 1 Month Pricing INR. 459 For 1 Year Pricing INR .3525.84 |
PRICING For 1 Month Pricing INR .649 For 1 Year Pricing INR . 5508.24 |
Hostinger hosting ke fayde
Hostinger hosting के ऐसे तो कई फायदे है लेकिन जो मुख्य है वह इस प्रकार है
1.hostinger hosting का uptime 99,99% है जिसके की वेबसाइट down नही होगी ।
2.जब आप hostinger की hosting खरीद लेते है तब यदि आपको hosting खरीदने के 30 दिन के अंदर किसी भी कारण से hosting अच्छी नही लगती है तो आप अपना पूरा पैसा वापस ले सकते है
3.hostinger almost सभी प्रकार की hosting प्रदान करता है । जैसे shared Hosting, WordPress Hosting , VPS Hosting , Cloud Hosting , C penal hosting आदि
4.hostinger की hosting काफी सस्ती होती है
5. Hostinger की hosting यदि आप 1 साल से अधिक के लिए खरीद ते है तो आपको 1 domain name free दिया जाता है
6.hostinger Company की जो customer supoort team है वह काफ़ी अच्छी है यदि आपको अपनी वेबसाइट को install करने में या फिर कोई और problem वेबसाइट से सबंदित आ रही है तो आप hostinger Company के customer supoort team से contact कर सकते है जिसका जवाब hostinger company की customer supoort team आपको बहुत जल्द ही दे पायगे ।
Hostinger se hosting or domain kaise kharide
यदि आप Hostinger company से अपनी website के लिए hosting लेना चाहते है तो आप इन video को देख कर hosting ले सकते है
Conclusion ( आपने क्या सीखा )
मैं उम्मीद करता हुँ कि आप जान गए होंगे कि hostinger kya hai, hostinger Review in hindi, hostinger se Hosting kaise kharide, kya hostinger ki hosting सस्ती hai, kya hostinger ki hosting safe hai, यदि आपके मन मे hostinger से सबंदित कोई सवाल है तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते है
FAQ
Hostinger की Hosting क्या सस्ती है
Hostinger की Hosting बाकी सभी hosting company से काफी सस्ती है
Hostinger की Hosting क्या safe है
Hostinger की Hosting safe है क्योंकि इसमें आपको cloudflare मिलता है अपनी वेबसाइट कर लिए जिससे वेबसाइट ओर भी safe हो जाती हैं
Hostinger क्या free में domain provide करता है
Yes Hostinger free में domain provide करता है इसके लिए आपको 12 month के लिए primium hosting ख़रीदनी पड़ेगी जिसमे आपको hosting के साथ 1 साल के लिए 1 domain फ्री में दिया जाएगा
Hostinger की hosting क्या लेना सही है
Hostinger की hosting काफी अच्छी है Hostinger की hosting में आप essay वेबसाइट बना सकते हैं
एक वेबसाइट के लिए hostinger की Hosting लेना क्या सही है
यदी आप केव 1 website के लिए hosting लेना चाहते है तो आप shared hosting ले सकते है जो काफी सस्ती है
Hostinger का uptime कितना है
Hostinger की hosting का uptime 99.99% है यानी Hostinger की hosting का downtime बहुत कम है
Hostinger का Customer support कैसा है
यदि आपको अपनी hosting में website बनाने में कोई भी परेशानी आ रही हैं तो आप Hostinger की Customer support team से बात कर सकते है जो कि आपकी website की समस्याओं को आसानी से solve कर देगे
Hostinger की होस्टिंग यदि अच्छी नहीं लगी तो क्या मैं होस्टिंग के पैसे वापस ले सकता हूं
यदि आपको Hostinger की hosting अच्छी नहीं लगी तो आप होस्टिंग खरीदने के 1 महीने के अंदर अपनी hosting के पैसे वापस ले सकते हैं