Job Application in Hindi | job application कैसे लिखे हिंदी में l

Job Application in hindi

Job Application in hindi

इस article में मैंने बताया है कि आप कैसे  Job application in hindi में लिख सकते है

इस article में मैने job application के बारे सम्पूर्ण jankari प्रदान की है . 

यदि आपको केवल Job application के उदाहरण देखना चाहते हैं या फिर केवल Job application के format को download करना चाहते हैं तो आप Table of Content के माध्यम से पहुंच  सकते हैं

{tocify} $title={Table of Contents}

Job application लिखे कैसे उससे पहले हम जान लेते है कि आखिर application कहते किसे है |

Application kya hoti hai

Application का simple अर्थ आवेदन होता है यह आवेदन पत्र किसी विषेश उदेश्यों को पूरा करने के लिए लिखा जाता है जैसे Job Application के लिए , छुट्टी के लिए , समस्याओं की जानकारी प्रदान करने के लिए ,समस्याओं का हल पाने के लिए ,जानकारी देने के लिए, जानकारी प्राप्त करने के लिए आदि ।

में उमीद करता हु की आप application क्या होती है के बारे में जान गए होंगे अब में आपको Job के बारे में बताने वाला हु की आखिर jobs क्या होती है और कितने प्रकार  की jobs होती है

Jobs क्या है और कितने प्रकार की होती है

Job  का मतलब होता है कि वह नियमित कार्य जो पैसे कमाने के लिए किया जाता है तथा जिसमे कार्य को करने के लिए responsibility शामिल हो को job कहा जाता है

Jobs के भी कई प्रकार होते है जैसे 

  • Trade  Jobs
  • Professional jobs
  • Unskilled Jobs

Trade Jobs - Trade jobs में carpenters, auto mechanics, hairstylists, and bakers. Butchers, plumbers,tree surgeons आते है

Professional jobs -Professional jobs को करने के लिए university qualification का  होना जरूरी होता है  Professional jobs में lawyers, doctors, dentists, architects, librarians, engineers, and pharmacists. Scientists, physicists, teachers, university professors, आते है

Unskilled job - Unskilled jobs को करने के लिए किसी प्रकार की university qualification की जरुवत नही होती है Unskilled jobs में include fruit pickers, maids, janitors, retail assistants, farm laborers, cleaners, आदि आते हैं

मैं उमीद करता हु की आप job क्या होती है के बारे में जान गए होंगे अब में आपको Job application के बारे में बताने वाला हू 

Job application kya hai

Job application क्या होती है

जब भी हमे किसी भी प्रकार की काम की आवश्यकता होती है तो हम काम खोजने के लिए  news paper में इस्तिहार देखते है  या किसी व्यक्ति के माध्यम से जानकारी प्राप्त करते है कि क्या किसी जगह पर काम करने वाले व्यक्तियों की आवश्कता है 

जब आपको यह पता चल जाता है किसी company में ,office में , संस्था में ,factory में काम करने व्यक्तियों की आवश्कता है तो आप जॉब पाने के लिए एक application लिखते है जिसे ही job Application कहा जाता है 

इस जॉब application में आप से संबंधित जानकारी जैसे आपका नाम ,आपकी qualification ,आपकी skill ,तथा आप किस प्रकार की job के लिए आवेदन कर रहे है तथा  आपको job क्यों चाहिए  तथा जॉब देने वाले व्यक्ति का name , जॉब देने वाले व्यक्ति की  job की postion तथा company के address की जानकारी होती है 

अब हम जान लेते है कि job aplication को लिखने के लिए  किन किन जानकारी की आवश्यकता पड़ेगी

Job देने वाली company या Factory या संस्था की जानकारी प्राप्त करे जैसे company या Factory या संस्था का नाम क्या है , वहाँ का addres क्या है तथा वहाँ किस प्रकार की job की position रिक्त ( खाली ) है 

Job देने वाली company का  या Factory का  या संस्था का HR कौन है उसका नाम क्या है तथा mobile number क्या है तथा hr का office कहा स्थित है

अब हम जान लेते है कि किसी  जॉब को पाने के लिए job application कैसे लिखते है hindi में ।

Job application Hindi में कैसे लिखे

Job application को लिखने के लिए हम इसे तीन भागों में विभाजित कर सकते है जो कि इस प्रकार है

  • Header Section
  • Main Body
  • Bottom Section

Header Section 

Header Section application को लिखने का first भाग होता है तथा Header Section में नीचे समझाई गई चीजों को लिखा जाता है जो कि इस प्रकार है

  • सबसे पहले हमें Highring manager का नाम लिखना पड़ता है जिसको हम जॉब apllicaction भेजना चाहते है उसका नाम ।
  • उसके बाद हमे उसके Department का नाम लिखना पड़ता है 
  • उसके बाद हमे उस कंपनी का नाम लिखना है जहाँ हम job के लिए apply कर रहे है 
  • उसके बाद हमे कंपनी का address लिखना होगा जहां पर company स्थित है 

इन सब के बाद हमे आवेदन पत्र का विषय लिखना होगा की हम आवेदन पत्र किस उद्देश्य से लिख रहे है


Main body

Application का  Header Section अर्थात first भाग  लिखने के बाद application की Main body

लिखी जाती है जिसमे नीचे समझाई गई चीजों को लिखा जाता है जो कि इस प्रकार है

Main body की शुरुआत करने पहले Dear लिख कर hiring manager का नाम लिखा जाता है

इसके बाद application की main बॉडी paragraph के रूप में लिखी जाती है जो इस प्रकार है

First paragraph

First paragraph में यह लिखा जाता है कि आपका नाम क्या है तथा आप नोकरी पाने के लिए किस पद के लिए आवेदन कर रहे है तथा आपको यह जानकारी कहा से  प्राप्त हुईं की कंपनी में किस पद के कितनी job रिक्त ( खाली ) है

उदाहरण के लिए 

महोदय

        मेरा नाम कमलेश चौहान  है ।और मैं आपकी factory मे machine ऑपरेटर की जॉब के लिए apply किया हु मैंने machine ऑपरेटर की job की requirement की जानकारी news paper तथा मेरे कुछ सहायक दोस्तो द्वारा  प्राप्त की

Second paragraph

Second paragraph में यह लिखा जाता है कि आप कितने पढे लिखें है साथ ही यह भी लिखे की आपने इस application में कौन कौन से documents (जैसे Resume , marksheet , degree ) की copy सलग्न किये है   तथा आपके पास कौंन कौन सी skills है 

Note - यदि आपके पास Resume नहीं है तो भी आप अपनी marksheet or degree की फोटोकॉपी लगाकर एप्लीकेशन में संलग्न कर सकते है {alertInfo}

उदाहरण के लिए 

तथा  मैंने Diesel Mechanic Engineering में iti पूरा किया है और मेरे पास machine को ऑपरेट करने की skill है तथा  मुझे 1 साल का machine को ऑपरेट करने का अनुभव है

Third paragraph

Third paragraph में यह लिखा जाता है कि आप company के लिए कितने महत्वपूर्ण साबित हो सकते है तथा आपने अभी तक कौन कौन से award प्राप्त किये है 

उदाहरण के लिए

यदि आप मुझे machine ऑपरेटर की job दे  देते है तो मैं यकीन दिलाता हूं कि मैं मेरी job अच्छे से करुगा जिससे कि Factory को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके ।

Closing paragraph

Closing paragraph में यह लिखा जाता है कि आप से यदि Hr contact करना चाहता है तो वह आपसे कैसे contect कर सकता है 

उदाहरण के लिए

तथा मैंने machine ऑपरेटर का certificate course भी किया है अतः आप मुझे  मशीन ऑपरेटर की जॉब देने की कृपा करें । यदि आप मुझे से contect करना चाहते है तो आप मेरे मोबाइल Number  904*****89  पर call कर सकते है या फिर मेरी email Id sachin@gmail.com पर mail कर सकते  है ।

इन सबको लिखने के धन्यवाद अवश्य लिखे 

Bottom section

Application की  main बॉडी अर्थात दूसरा भाग  लिखने के बाद application के Bottom section लिखा जाता है जिसमे नीचे समझाई गई चीजों को लिखा जाता है जो कि इस प्रकार है

Bottom section में जो भी व्यक्ति जॉब के लिए आवेदन कर रहा है उसका नाम, उसकी signature तथा उसके address को लिखा जाता है 

इतना सब कुछ लिखने के बाद जॉब application तैयार हो जाएगी 

अब मैंने आपको  नोकरी पाने के लिए job application कैसे लिखते है के बारे में बता दिया है 


Job application formate in Hindi

मैंने  यहाँ कुछ job application के sample बना के दिये है जिनको देखकर आप job application तैयार कर सकते है जो की इस प्रकार है 

उदाहरण नंबर 1



सेवा में

   श्रीमान HR महोदय कमल जी
   Hr Department
   Textile pvt ltd
   Areola
   54×××0
   Delhi .India

विषय - नोकरी के लिए apply करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय

मेरा नाम सचिन चौहान है और मैं आपकी company में office assistant की जॉब के लिए apply किया हु मैंने office assistant जॉब की requirement की जानकारी news paper तथा मेरे कुछ सहायक दोस्तो द्वारा प्राप्त की ।

तथा मैंने BA की degree से अपना graduation पूरा किया है और मेरे पास कंप्यूटर को ऑपरेट करने की skill है तथा मैं hindi english दोनों ही language को समझ तथा बोल सकता हु और मैं दूसरों के साथ अच्छे से commutate कर सकता हूं ।

यदि आप मुझे office assistant की job दे देते है तो मैं यकीन दिलाता हूं कि मैं मेरी job अच्छे से करुगा जिससे कि company को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके ।

तथा मैंने computer ऑपरेटर का certificate course भी किया है अतः आप मुझे office assistant की जॉब देने की कृपा करें । यदि आप मुझे से contect करना चाहते है तो आप मेरे मोबाइल Number 904*****89 पर call कर सकते है या फिर मेरी email Id sachin@gmail.com पर mail कर सकते है ।

धन्यवाद
नाम - सचिन चौहान
Address - New Delhi
57**89
Delhi ,India


उदाहरण नंबर 2

सेवा में 

      श्रीमान HR महोदय नमन जी
      Hr  Department
      Textile pvt ltd 
      Areola 
      54×××0
      Delhi .India


विषय - नोकरी के लिए apply करने हेतु आवेदन पत्र


महोदय

        मेरा नाम कमलेश चौहान  है और मैं आपकी factory मे machine ऑपरेटर की जॉब के लिए apply किया हु मैंने machine ऑपरेटर की job की requirement की जानकारी news paper तथा मेरे कुछ सहायक दोस्तो द्वारा  प्राप्त की ।

तथा  मैंने Diesel Mechanic Engineering में iti पूरा किया है और मेरे पास machine को ऑपरेट करने की skill है तथा  मुझे 1 साल का machine को ऑपरेट करने का अनुभव है  

यदि आप मुझे machine ऑपरेटर की job दे  देते है तो मैं यकीन दिलाता हूं कि मैं मेरी job अच्छे से करुगा जिससे कि Factory को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके ।

तथा मैंने machine ऑपरेटर का certificate course भी किया है अतः आप मुझे  मशीन ऑपरेटर की जॉब देने की कृपा करें । यदि आप मुझे से contect करना चाहते है तो आप मेरे मोबाइल Number  904*****89  पर call कर सकते है या फिर मेरी email Id sachin@gmail.com पर mail कर सकते  है ।


 धन्यवाद

 नाम - कमलेश चौहान
Address - asola 
68**89
New Delhi
Delhi India


मैंने आपको दो job application के sample हिंदी में बताए है जिनको देख कर आप किसी भी जॉब के लिए job application हिंदी के तैयार कर सकते है 


Job application format Download PDF in Hindi

मैंने आपके लिए job application का format तैयार किया है जिसको उपयोग कर आप अपने लिए job की application बना सकते है 

आपको job application हिंदी में तैयार करने के लिए केवल आपको job application format को download करना है ओर उसमे पूछी गई  information को fill करना है ऐसा करने से आपकी job application तैयार हो जाएगी ।

Job application format in hindi

{getButton} $text={Download Now} $icon={download} $color={#80aaff}

Conclusion ( अपने क्या सीखा )

मै उमीद करता हु कि आप गए होंगे कि job application क्या होती है तथा  job application को hindi में कैसे तैयार की जाती है तथा आप कैसे job application के format को download कर अपने लिए उपयोग कर सकते है यदि आपके मन मे Job Application in Hindi से सबंदित कोई सवाल है तो आप Comment के माध्यम से मुझ से पूछ सकते है ।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close